चुनाव पूर्व ४८ घन्टे सीमा सील करने की तैयारी
जेठ ३१ गते होने वाले दूसरे चरण में होनो वाली स्थानीय तह के चुनाव को ध्यान में रखते हुए नेपाल भारत सीमा सुरक्षा बैठक बाँके के नेपालगञ्ज में की गई ।
जिला प्रशासन कार्यालय बाँके के आयोजना में हुई बैठक में नेपाल की ओर से बाँके, बर्दिया और दाङ के प्रमुख जिला अधिकारी तथा भारत की ओर से बहराइच और श्रावस्ती के सुरक्षा अधिकारी सहभागी थे ।
बाँके के प्रमुख जिला अधिकारी रविलाल पन्थ के अनुसार, बैठक में आसन्न स्थानीयतह के निर्वाचन में सुरक्षा की खातिर भारतीय सुरक्षा का सहयोग माँगा है ।
निर्वाचन के क्रम में खुली सीमा के कारण सुरक्षा चुनौती अधिक है ।इसे ध्यान में रखकर मतदान के ४८ घण्टा पहले नेपाल भारत सीमा सील करने की तैयारी की गई है ।