दो पुलिसवालों के शव बरामद
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २३ जून ।
नारायणगढ़–मुग्लिन सड़कखंड अंतर्गत काली नदी के पास बीती रात भूस्खलन के साथ त्रिशूली में गिरे हुए पुलिस वैन में सवार दो पुलिसवालों के शव आज मिले हैं ।
चितवन जिला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वे शव इलाका पुलिस कार्यालय मुग्लिन के सब इंस्पेक्टर २९ वर्षीय निश्चल तामांग और गाडी चालक पुलिस जवान ३० वर्षीय दीपक कुमार मास्के के थे ।
इस हादसे में लापता हुए पुलिस जवान २१ वर्षीय संदीप कार्की और ३१ वर्षीय लीला बहादुर चेपांग अब तक लापता हैं । इसी बीच हमारे संवाददाता ने जानकारी दी है कि भूस्खलन के साथ अवरुद्ध बना हुआ मुग्लिङ्ग नारायणगढ सडकखण्ड १७ घण्टों के बाद अब सुचारू हो चुका है ।
बीती रात १ बजकर ५ मिनट के आसपास कालिनदी में आए भूस्खलन के कारण सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई थी और इसी भूस्खलन की चपेट में पुलिस का वैन और एक ट्रक आ गए थे ।