जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर की पांच पेंटिंग की ब्रिटेन में नीलामी
लंदन,2जुलाई
जर्मनी के तानाशाह रहे एडोल्फ हिटलर की पांच पेंटिंग की ब्रिटेन में नीलामी की जाएगी। इनमें से चार पर हिटलर के हस्ताक्षर हैं। इनकी नीलामी छह जुलाई को होगी।
नीलामी घर मलाक के अनुसार, चार कलाकृतियों पर हस्ताक्षर के रूप में ‘ए हिटलर’ अंकित है और एक पेंटिंग 19वीं सदी के शुरुआती सालों की हैं। प्रत्येक पेंटिंग के पांच हजार पौंड से सात हजार पौंड (करीब चार से छह लाख रुपये) में बिकने का अनुमान है। हस्ताक्षर वाली एक पेंटिंग में ग्रामीण सड़क का दृश्य है। जबकि बिना हस्ताक्षर वाली पेंटिंग में हिटलर की सौतेली भतीजी गैली राबेल की कब्र है।
हिटलर का राबेल के साथ रूमानी जुड़ाव था। उसने 1931 में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। माना जाता है कि इस पेंटिंग को हिटलर ने ही बनाया था। न्यूयॉर्क पोस्ट ने नीलामी घर के सलाहकार बेन जोन्स के हवाले से बताया कि हम पहले भी हिटलर की पेंटिंग की बिक्री कर चुके हैं। माना जाता है कि नाजी तानाशाह ने अपने जीवनकाल में दो हजार से तीन हजार पेंटिंग बनाई थी।