संशाेधन की प्रक्रिया नहीं बढी ताे समर्थन वापस लेने की राजपा अध्यक्ष ठाकुर की चेतावनी
काठमाडौं -अाषाढ २१ गते
राष्ट्रीय जनता पार्टी राजपा नेपाल अध्यक्षमण्डल के संयोजक महन्थ ठाकुर ने प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा से मुलाकात की है । उन्हाेंने प्रधानमत्री से वर्तमान परिस्थिति पर बात की अाैर संविधान संशाेधन नहीं हाेने की स्थिति मे सरकार से समर्थन वापस लेने की चेतावनी दी है ।
मंगलबार अपरान्ह सिंहदरबार पहुँचकर अध्यक्ष ठाकुर ने प्रधानमंत्री से पूछा कि तीनबुँदे सहमति बमोजिम संविधान संशोधन हाेगा या नही उत्तर में प्रधानमंत्री ने कहा कि हम प्रयासरत हैं कुछ दिन इंतजार करें । इस उत्तर से असंतुष्ट हाेकर अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि अगर सहमति के अनुसार कार्य नहीं हुअा ताे सरकार से समर्थन वापस लिया जाएगा ।