सिसीटिभी के निगरानी में मतगणना फिर से सुरु, फर्जी मतगणना के आरोप
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ६ जुलाई ।
कंचनपुर जिले की पुनर्वास नगरपालिका में स्थगित मतगणना फिर से शुरू हुआ है । वार्ड नंबर १ से ६ तक फिर से मतगणना करने, सीसीटीवी की निगरानी में मतगणना करने, चुनाव अधिकारी को बदलने लगायत मुद्दों में सहमति होने के बाद से मतगणना शुरू हुई है, ये जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी प्रकाश ढुंगाना ने दी ।
फर्जी मतगणना की गई कहते हुए नेपाली कांग्रेस और माओवादी लगायत के विरोध करने पर पिछले शनिवार से मतगणना रुकी हुई थी ।