Fri. Mar 29th, 2024

बिरगंज में मार्केटिंग सम्बन्धित ३ दिने का तालीम सम्पन

 



बिरगंज २७ असार | व्यपार और निकासी प्रबधन केन्द्र काठमांडू एवं बिरगंज उधोग वाणिजय संघ के संयुक्त आयोजन मे हुये तालीम आज संम्पन् हुआ है। तिन दिन चले तालीम मे मुख्य रूप मे कार्यालय और बजार के ब्वस्थापन और मार्केटिंग के सम्बन्धित था। सहभागी को आज बिरगंज उधोग वाणिजय संघ के पुर्व सभापति प्रदीप केडिया, उपसभापति अनिल अग्रवाल, सचिव माधव राजपाल, केन्द्र के निर्देशक सुरेन्द्रनाथ गगोल, उपनिर्देसक राजेन्द्र सिंह ने प्रमाण-पत्र बितरण किया था। समापन मे बोलते हुवे बक्ताओ ने तालीम से सीखे हुवे सिप को अपने व्यबहार मे उतारोगे तो बहुत ही बेहतर होगा इस बातो पर जोर दिया। संघ के उपसभापति अनिल अग्रवाल के सभापतित्व मे हुवे कार्यक्रम सहजीकरन मनोज उपाध्या ने किया था।



About Author

यह भी पढें   पर्यटन क्षेत्र को प्रभावकारी बनाने के लिए निजी क्षेत्र की सहभागिता आवश्यक हैः महासंघ अध्यक्ष ढकाल
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: