संसद बैठक : स्थानीय शासन विधेयक—२०७३ सर्वसम्म्ति से स्वीकृत
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १२ जुलाई ।
व्यवस्थापिका संसद की आज की बैठक ने स्थानीय शासन विधेयक—२०७३ के ऊपर विचार विमर्श करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया ।
उप–प्रधान एवं संघीय मामला तथा स्थानीय विकास मंत्री विजय कुमार गच्छदार द्वारा प्रस्तुत विधेयक के ऊपर सैद्धांतिक विचार–विमर्श भी हुआ ।
विचार–विमर्श के दौरान उठे सवालों के जवाब देते हुए उप–प्रधानमंत्री गच्छदार ने बताया कि स्थानीय तह अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत के कानून का निर्माण कर सकता है, साथ ही पदाधिकारियों के अधिकारों का बँटवारा, कार्य संचालन और योजना निर्माण के संबंध में स्पष्ट व्यवस्था के साथ विधेयक लाया गया है ।
इसी तरह बैठक ने श्रम तथा रोजगार मंत्री फरमुल्लाह मंसूर द्वारा प्रस्तुत कर्मचारी समायोजन विधेयक–२०७४ के ऊपर विचार–विमर्श करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से स्वीकृत किया ।