२१ अरब के भ्रष्टाचार में फसें महानिर्देशक शर्मा से सुप्रीम कोर्ट नें मागी लिखित जवाफ
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १२ जुलाई ।
सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस हिरासत में रहे आंतरिक राजस्व विभाग के महानिर्देशक चूडामणि शर्मा को लिखित जवाब सहित आने वाले शुक्रवार को पेश करने का आदेश दिया है ।
न्यायाधीश पुरुषोत्तम भंडारी की एकल पीठ ने आधार और कागजी प्रमाण स्पष्ट दिखने वाली प्रतिलिपि सहित लिखित जवाब के साथ महान्यायाधिवक्ता कार्यालय मार्फत शुक्रवार को कोर्ट में उपस्थित कराने का आदेश दिया ।
शर्मा के ऊपर एनसेल का स्वामित्व बिक्री होने के दौरान पूँजीगत लाभ कर उठाए बिना ही एनसेल को उन्मुक्ति दिए जाने और २१ अरब बराबर की रकम माफी में भूमिका अदा करने के आरोप हैं ।