निर्माणधीन विद्युत परियोजना जल्द से जल्द सम्पन्न करने का माओवादी केन्द्र का सरकार को सुझाव
काठमाडौं सावन २गते
सत्ता साझेदार नेकपा माओवादी केन्द्र ने निर्माणाधीन जलविद्युत आयोजनाओं को जल्दी सम्पन्न करने के लिए सरकार को सुझाव दिया है ।
माओवादी केन्द्र ने विद्युत उर्जा की बढती माँग को सम्बोधित करते हुए निर्माणाधीन जलविद्युत आयोजना को जल्द से जल्द सम्पन्न कराने के लिए सरकार का ध्यानाकर्षण कराया है । पार्टी के जलस्रोत तथा उर्जा विभाग ने सोमबार सार्वजनिक जलस्रोत तथा उर्जा सम्बन्धि नीति तथा कार्यक्रम में विद्युत माँग १३ सौ मेघावाट के करीब होने का उल्लेख करते हुए इसकी पूर्ति के लिए सरकार से निर्माणाधीन जलविद्युत आयोजना सम्पन्न करने में सुस्ती नहीं करने का सुझाव दिया है । नेपाल मे. अभी ८ सौ २३ मेघावाट ही बिजली उत्पादन होता है ।
पार्टी का मानना है कि विद्युत उत्पादन के लिए राष्ट्रिय पुँजी ही काफी है ।