राष्ट्रिय पुनर्निर्माण प्राधिकरण : आवास पुनर्निर्माण के लिए अनुदान की अन्तिम तिथि निर्धारित
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १८ जुलाई ।
राष्ट्रिय पुनर्निर्माण प्राधिकरण ने निजी आवास पुनर्निर्माण के लिए अनुदान की अन्तिम तिथि निर्धारित की है । प्राधिकरण ने सभी भूकंप पीडित अनुदान के दाबेदारों से आने वाले आषाढ़ मासान्त के भीतर निजी आवास पुनर्निमाण का अनुदान लेने का आग्रह किया है ।
निर्धारित तालिका के मुताबिक लाभग्राहियों को २०७५ आषाढ़ मासान्त के भीतर भित्र तीनों ही किश्तों का अनुदान ले लेना होगा ।
पहिचान हो चुके सभी लाभग्राहियों को आने वाले कार्तिक मासांत के भीतर अनुदान समझौता कर पहली किश्त के ५० हजार रुपए ले लेने होंगे ।
वहीं जिन्होंने पहली किश्त ले ली है उन्हें आने वाले पुस मासान्त तक और आने वाले कार्तिक मासांत के भीतर प्रथम किस्ता प्राप्त करने वाले लाभग्राहियों को आने वाले चैत मासांत के भीतर दूसरी किश्त वाले डेढ़ लाख रुपए ले लेने होंगे ।