सल्यान में भी बाढ नें मचाया कोहराम : तीन दिन से जलमग्न हैं गौरीबजार
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १८ जुलाई ।
सल्यान जिलें के कुपिण्डे नगरपालीका सल्लीबाजार स्थित गैरीबाजार में बाढ के चल्तें तीन दीन से पानी पुरा भर गया हैं ।
कल से जारी भारी बारीश के कारण बन्गाढ नदी में आई बाढ़ से गैरी बाजार में बाढ़ घुस गई हें । बाढ़ के कारण वहा की आधा दर्जन सै अधिक दुकानों में पानी घुस गया हैं जिससे लाखौं रुपएँ की क्षती हुई हैं ।