राप्रपा केन्द्रीय कार्यसमिति बैठक : संविधान संशोधन पर विचार विर्मश
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १९ जुलाई ।
संविधान संशोधन, सरकार में शमिल होने लगायत के बिषयों पर निर्णय लेने के लिए राप्रपा केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक आज से सुरु हुई हैं ।
अध्यक्ष कमल थापा की अध्यक्षता में नयाँ बानेश्वर में सुरु हुई बैठक में असन्तुष्ट पक्ष के नेता पशुपतिशम्शेर राणा शामिल नही थें ।
केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक इसी सावन ६ गतें तक जारी रहेंगी जिसमें पार्टी के अध्यक्ष कमल थापा राजनीती प्रतिवेदन प्रस्तुुुुत करेंगें । ये जानकारी पार्टी के प्रवक्ता भुवन पाठक ने दी ।