Mon. Jan 13th, 2025

वर्षों से बन्द बिराटनगर जूट मिल पुनः संचालन की प्रक्रिया में

५ सावन, विराटनगर ।

 

SAMSUNG CAMERA PICTURES

देश का सबसे पुराना उद्योग विराटनगर जुट मिल पुनः सञ्चालन में लाने की तैयारी हो रही है ।
जुट मिल सन्चालक समिति ने साढे दो वर्ष से बन्द जूट मिल को छोटे आकार में ही सही लेकिन संचालन करने की तैयारी में है ।

पहले चरण में १० टन प्रतिदिन जुट सामग्री उत्पादन क्ने के उद्देश्य के साथ मिल संचालित किया जाएगा ।

मिल पूर्णरुप में संचालित होने की अवस्था में दैनिक ४५ टन जुट सामग्री उत्पादन करने की क्षमता है।

यह भी पढें   भारतीय महावाणिज्य दूतावास मनाया विश्व हिन्दी दिवस

वर्तमान के लिए आन्तरिक स्रोत मार्फत ३ करोड रुपैयाँ परिचालन कर मिल सन्चालन में लाने की तैयारी है ।

आगामी मंसिर महीना के भीतर आंशिक रुप में ही सही मिल संचालन में लाने की जानकारी सन्चालक समिति के अध्यक्ष निलहरी काफ्ले ने जानकारी दी है ।

मंसिर से जुटमिल सन्चालन के लिए आवश्यक ३३ केभिए विद्युत् प्रसारण लाइन जडान की प्रक्रिया आगे बढाइ गइ है ।

मुख्यतया ३३ केभिए विद्युत् प्रसारण लाइन जडान नहीं होने के कारण कारण जुल मिल बन्द हुआ था ।

यह भी पढें   समाज के हित तथा सेवा कार्यों के लिए माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन को मिला सम्मान

काफले ने कहा कि ३३ केभिए प्रसारण लाइन जडान करने की अनुमति असार २८ गते प्राधिकरण से किमल चुकी है । अब ३३ केभीए प्रसारण लाइन को ११ केभीए में वितरण करने की प्राविधिक तैयारी में हम लगे हैं उसके बाद मशीन का मेन्टनेन्स का काम शुरु होगा ।

जब पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड प्रधानमंत्री थे तब०७१ साल में दाहाल ने जुटमिल का निरिक्षण किया था और संचालन के लिए आवश्यक ३३ केभिए प्रसारण लाइन जडान करने की बात कही थी ।

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 11 जनवरी 2025 शनिवार शुभसंवत् 2081

उसके बाद मिल सन्चालक समिति ने प्राधिकरण के केन्द्रीय कार्यालय में ३३ केभिए प्रसारण लाइन जडान के लिए आवेदन दिया था ।

मिल में इससे पहले ११ केभिए प्रसारण लाइन मात्र जडान किया गया था।

काफले ने कहा कि इसी महीना से मशीन मरम्मत का काम शुरु किया जाएगा ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: