मंत्रीपरिषद निर्णय : निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण आयोग का गठन
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २० जुलाई ।
मंत्रिपरिषद की आज की बैठक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश कमल नारायण दास की अध्यक्षता में ५ सदस्यों का निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण आयोग का गठन किया है ।
आयोग के सदस्यों में माधव अधिकारी, डॉ. विश्वकल्याण पराजुली और गणेश राज कार्की शामिल हैं और योगेंद्र शर्मा पौडेल आयोग के सदस्य सचिव चुने गए हैं ।
निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण आयोग को अपनी रिपोर्ट पेश करने के लिए २१ दिनों का समय दिया गया है । मंत्रिपरिषद की बैठक ने डॉ. सोमलाल सुवेदी के मुख्य सचिव पद से दिए इस्तीफे को स्वीकृत करने के साथ साथ पिछले भूकंप में बिगड़ चुकी संरचनाओं के पुनर्निर्माण के लिए वातावरणीय प्रभाव मूल्यांकन संबंधी द्वितीय संशोधन कार्यविधि—२०७४ को भी स्वीकृत किया है । ये जानकारी सरकार के प्रवक्ता एवं अर्थमंत्री ज्ञानेंद्र बहादुर कार्की ने दी है ।