सरकार की एकदिन में हि प्रतिनिधिसभा और प्रदेशसभा के चुनाव कराने की मंशा : प्रम देउवा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २७ जुलाई ।
प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा ने प्रतिनिधिसभा और प्रदेशसभा के चुनावों की तैयारी करने का निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों से आग्रह किया है ।
आज प्रधानमन्त्री तथा मन्त्रिपरिषद कार्यालय में निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों, उपप्रधान एवं परराष्ट्र मन्त्री, गृह मन्त्री और अर्थमन्त्री की सहभागिता में हुई बैठक में प्रधानमन्त्री ने ऐसा आग्रह किया ।
साथ ही इस बात के जिक्र के साथ कि जनता के एक एक वोट की कद्र होनी चाहिए, उन्होंने मत बोगस न होने के उपाय के साथ मतदान प्रक्रिया पर ध्यान देने का भी आग्रह किया ।
आने वाले माघ ७ गते के भीतर प्रदेशसभा औरर प्रतिनिधिसभा के चुनाव कराने को लेकर सरकार को प्रतिबद्ध बताते हुए प्रधानमंत्री ने जल्द से जल्द तैयारी शुरू करने का आयोग के पदाधिकारियों से आग्रह किया ।
बैठकमा निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के जरिए प्रदेशसभा और प्रतिनिधिसभा के चुनाव कराने का प्रस्ताव किया, जवाब में प्रधानमंत्री ने इस विषय पर सभी राजनीतिक दलों के साथ परामर्श करने का सुझाव दिया ।
प्रधानमन्त्री देउवा ने ये भी बताया कि सरकार भरसक एक ही दिन प्रतिनिधिसभा और प्रदेशसभा के चुनाव कराने की मंशा में है ।
एक मधेश एक प्रदेश मधेशी समस्या का वैज्ञानिक… by himalinim