काठमाडौं–निजगढ द्रुर्त मार्ग तय समय में हि सम्पन्न होगा : रक्षामंत्री प्रधान
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २८ जुलाई ।
रक्षामन्त्री भीमसेनदास प्रधान ने कहा की काठमाडौं–निजगढ द्रुर्त मार्ग निर्माण के कार्य को तय समय में हि सम्पन्न होगा ।
काठमाडौं में आज आयोजित साक्षात्कार में उन्होंने कहा की सेना द्धार निर्माण की गई देश के विकट क्षेत्रों की सडकों के निर्माण कार्य के मूल्यांकन के आधार पर तराई–मधेस जोड्नेवाली द्रुत मार्ग निर्माण कार्य की जिम्मदारी सेना को सौपी गई हैं ।