बी पी कोइराला भारत -नेपाल फाउन्डेसन की बैठक सम्पन
.
बी पी कोइराला भारत -नेपाल फाउन्डेसन की ३३ वीं बैठक नेपाल के लिए भारतीय राजदूत मंजीव सिंघ पुरी और भारत के लिए नेपाली राजदूत दीप कुमार उपाध्याय की संयुक्त अध्यक्षता में २८ जुलाई को लुम्बिनी में सम्पन हुआ.बैठक में फाउन्डेसन तथा दिल्ली सचिवालय द्वारा आयोजित छः महीने की गतिबिधियों के बारे में समीक्षा की गई .खासकर संस्कृति ,साहित्य ,शैक्षिक अनुसन्धान ,महिला तथा बालबालिका के विकास के क्षेतों में दोनों पक्षों के द्वारा आयोजित गतिबिधियों का प्रस्तुतीकरण किया गया .बैठक द्वारा आगामी छः महीनों के लिए कार्ययोजना भी पारित की गई .
फाउन्डेसन द्वारा लम्बे अरसे से दोनों देशों के सम्बंधों के साथ -साथ दोनों देशों के विज्ञों के बीच विमर्श कार्यक्रमों का आयोजन होता आ रहा है .इसी प्रकार योग दिवस के अवसर पर बालीवूड़ अभिनेत्री मनिषा कोइराला के साथ एक टाक शो भी सम्पन हो चुका है . बैठक के अन्त में दोनों देशों के सम्बंधो को प्रगाढ बनाने में प्रतिबद्धता भी व्यक्त की गई .