राजपा शामिल न होने पर भी असोज २ गते चुनाव हो कर रहेगा : देउवा
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)
२० श्रावण , जनकपुर । प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा ने कहा कि राष्ट्रिय जनता पार्टी शामिल न होने पर भी असोज २ गते प्रदेश नम्बर २ में चुनाव हो कर ही रहेगा । उन्होने कहा राजपा को चुनाव में शामिल करने के लिए सरकार प्रयास हो रही हैं ।
जनकपुर मे आज आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कांग्रेस सभापति तथा प्रधानमन्त्री देउवा ने संविधान संशोधन करने के लिए अपनी पार्टी प्रतिवद्ध रहने की जानकारी दी । लेकिन , संविधान संशोधन के लिए आवश्यक दो तिहाई न पहुंचने पर सम्भव नहीं हैं ।
राजपा को चुनाव में शामिल कराने के लिए सरकार से बातचीत हो रही हैं । राजपा को सहमति मे लाकर ही चुनाव करने की प्रयास हो रहा हैं लेकिन ,राजपा शामिल न होने पर भी असोज २ गते का चुनाव स्थगित होने वाला नही हैं । उन्होने कहा कि असोज २ गते का चुनाव के बाद कांग्रेस देश की पहली पार्टी बनेंगी ।