Fri. Mar 29th, 2024



२० श्रावण , जनकपुर । प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा ने कहा कि राष्ट्रिय जनता पार्टी शामिल न होने पर भी असोज २ गते प्रदेश नम्बर २ में चुनाव हो कर ही रहेगा । उन्होने कहा राजपा को चुनाव में शामिल करने के लिए सरकार प्रयास हो रही हैं ।

जनकपुर मे आज आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कांग्रेस सभापति तथा प्रधानमन्त्री देउवा ने संविधान संशोधन करने के लिए अपनी पार्टी प्रतिवद्ध रहने की जानकारी दी । लेकिन , संविधान संशोधन के लिए आवश्यक दो तिहाई न पहुंचने पर सम्भव नहीं हैं ।

राजपा को चुनाव में शामिल कराने के लिए सरकार से बातचीत हो रही हैं । राजपा को सहमति मे लाकर ही चुनाव करने की प्रयास हो रहा हैं लेकिन ,राजपा शामिल न होने पर भी असोज २ गते का चुनाव स्थगित होने वाला नही हैं । उन्होने कहा कि असोज २ गते का चुनाव के बाद कांग्रेस देश की पहली पार्टी बनेंगी ।



About Author

यह भी पढें   निर्वाचन आयोग को झटका, तमलोपा के पक्ष में सर्वोच्च अदालत का आदेश
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: