राजपा नेपाल के साथ चुनावी ताल -मेल होने की सम्भावना :ईश्वर पोखरेल
श्रावण २०
प्रदेश न .२ में राजपा नेपाल के साथ चुनावी ताल -मेल होने की जानकारी एमाले के महासचिव ईश्वर पोखरेल ने दी .एमाले प्रचार विभाग बारा द्वारा सिमरा में श्रावण २० गते आयोजित पत्रकार सम्मेलन में महासचिव पोखरेल ने कहा कि राजपा नेपाल के शीर्ष नेताओं के साथ चुनावी ताल -मेल के बारे में विमर्श हो रहा है .सम्भवतः प्रदेश २ के कुछ स्थानों में चुनावी ताल – मेल की सम्भावना है .
मौके पर उन्होंने कहा कि संविधान गतिशील ,परिवर्तनशील और संशोधी दस्तावेज है .इसे संशोधित किया जा सकता है,लेकिन निर्वाचन पूर्व संशोधन की कोई आवश्यकता नहीं है .निर्वाचन पश्चात आवश्यकता अनुसार सहमति के आधार पर संशोधन किया जा सक्ता है .