गच्छदार द्वारा चुनाव जीताने वालों को मंत्री बनाने की घोषणा
श्रावण २१.
मधेशी जन अधिकार फोरम लोकतान्त्रिक के अध्यक्ष विजयकुमार गच्छदार ने प्रदेश नं.२ के निकाय चुनाव में अपनी पार्टी को अत्यधिक मतों से जीताने वालों को मंत्री पद पुरस्कार देने की घोषणा की है .इसी प्रकार अपने -अपने क्षेत्रों से चुनाव जीताने वाले पार्टी के पदाधिकारियों को प्रोन्नति करने का आश्वासन भी दिया है .
पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक में मंत्री गच्छदार ने अपने सभासदों को मंत्री पुरस्कार और पदाधिकारियों को प्रोन्नति करने का आश्वस्त किया . प्रदेश नं .२ में १ सभासद और १ पदाधिकारी हैं .प्रदेश नं .१ के सभासद जीतेंद्रे देव मंत्री बन चुके हैं और पदाधिकारी आशा चतुर्वेदी मंत्री बनने की आकांक्षी हैं .