विम्स्टेक की १५ वीँ मंत्रीस्तरीय बैठक काठमांडू में सावन २६ से होगें सुरु
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ५ अगस्त ।
विम्स्टेक की १५ वीँ मंत्रीस्तरीय बैठक इसी सावन २६ गते काठमाण्डू में होने जा रही हैं । इस बैठक में बिम्स्टेक के सभी सदस्य देशों के बिदेश मंत्री शामिल होंगें । ये जानकारी परराष्ट्र मंत्रालय ने दी ।
परराष्ट्र मंत्रालय से किली जानकारी के मुताबिक उसी दिन सदस्य देशों के बाह्य मामला, विदेश, परराष्ट्र मंत्रालय के बरिष्ठ अधिकारीओं की १८ वीँ बैठक एसओएम होगी । परराष्ट्र सचिव शंकरदास वैरागी बैठक का नेतृत्व करेंगे ।