महामन्त्री कोइराला नें जनभावना के मुताबिक काम करनें के लिए किया जनप्रतिनिधियों निर्देश
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ५ अगस्त ।
नेपाली काँग्रेस के महामन्त्री डॉ शशांक कोइराला ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधिओं कों जनभावना के मुताबिक काम करने का निर्देशन दिया हैं ।
काँग्रेस की ओर से निर्वाचित जनप्रतिनिधिओं के लिए परासी में आज आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंंने एसा निर्देश दिया ।