मिर्चैया मे निर्माणाधीन नाली पुनः ध्वस्त
रबिन साह / मिर्चैया सिरहा, २३ श्रावण । वर्षा की वजह से मिर्चैया मे निर्माणाधीन नाली पुनः ध्वस्त हो गई हैं । बुधबार से लगातार हो रही वर्षा की वजह से नाली संचालन में नहीं था । पूर्व -पश्चिम राजमार्ग अन्तर्गत मिर्चैया नगरपालिका वडा नं. ५ में निर्माणाधिन नाली ध्वस्त होने की वजह से ठेकेदार के उपर प्रश्न चिन्ह उठ गया हैं । जिला समन्वय समिति सिरहा के साथ् हुए सम्झौते के अनुसार करीब ३४ लाख की बजट में १ सौ ७५ मिटर नाली की निर्माण सम्पन्न होने की जानकारी उपभोक्ता समिति के सचिब दिनेश साह ने दी। उन्होने कहा कि धवस्थ हुई नाली को पुनः निर्माण करने के लिए जिला समन्बय समिति के साथ् विमर्श की जायेगी । इधर, मिर्चैया थाना चौक से बाजार जानेवाली रास्ता में निर्माणाधीन नाली अत्याधिक बर्षा की वजह से ध्वस्त हुई हैं। मिर्चैया नगरपालिका के साथ् करीब ३९ लाख में ४ सौ मीटर नाली निर्माण करने के लिए श्री शक्ति निर्माण कन्ट्रक्सन ने ठेका लिया था और वहीं ठेका के सम्झौतेके अनुसार कार्य हो रहा था । नाली निर्माण कार्य के क्रम में थाना चौक के स्थानियबासियों ने अपना घर न तोडने की वजह से काम करने में समस्या होने की जानकारी कन्ट्रक्सन के प्रतिनिधि संतोष साह ने दी । मिर्चैया नगरपालिका के मुख्य राजमार्ग क्षेत्र में हो रही नाली निर्माण में निर्माण व्यवसायियों द्वारा कमसल काम करने का आरोप स्थानीयबासियों ने लगाई हैं । सम्झौते के अनुसार ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं ,उक्त काम के जाँच करने के लिए स्थानियबासियों ने माँग की हैं । मिर्चैया नगरपालिका के कार्यकारी अधिकृत राजेन्द्र कार्की ने कहा कि जल का भार नहीं थामने के कारण नाली पुनः ध्वस्त हुई हैं। ध्वस्त हुई जगहों पर पुनः मर्मत किया जाएगा । नाली निर्माण में किसी भी तरह के कमजोरी नहीं हैं । जल की बहाब बहुत होने की वजह से नाली ध्वस्त होने की जानकारी मिर्चैया नगरपालिका के इन्जिनियर राजेश गुप्ता ने दी हैं । नाली निर्माण के क्रम में थाना चौक से बाजार जानेवाली रास्ते में स्थानियों द्वारा घर न तोडने की कारण जल के निकास न होने पर नाली ध्वस्त होने की बात इन्जिनियर गुप्ता ने कहीं हैं ।