Sat. Nov 8th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

संसद बैठक : मुलुकी अपराध संहिता विधेयक–२०७४ पारीत


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ९ अगस्त ।
व्यवस्थापीका संसद की आज की बैठक ने मुलुकी अपराध संहिता बिधेयक २०७४ को पारीत किया हैं । उक्त बिधेयक को राष्ट्रिपति भंडारी द्धारा प्रमाणीकरण किए जाने के बाद भादव १ गतें से लागु होगा ।

कानुन न्याय तथा संसदीय मामला मंत्री यज्ञ बहादुर थापा ने उक्त बिधेयक को बेठक में प्रस्तुत किया था । संसद की अगली बैठक सावन २६ गतें गूरुबार दोपहर १ बजे के लिए बुलाई गई हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *