संसद बैठक : मुलुकी अपराध संहिता विधेयक–२०७४ पारीत

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ९ अगस्त ।
व्यवस्थापीका संसद की आज की बैठक ने मुलुकी अपराध संहिता बिधेयक २०७४ को पारीत किया हैं । उक्त बिधेयक को राष्ट्रिपति भंडारी द्धारा प्रमाणीकरण किए जाने के बाद भादव १ गतें से लागु होगा ।
कानुन न्याय तथा संसदीय मामला मंत्री यज्ञ बहादुर थापा ने उक्त बिधेयक को बेठक में प्रस्तुत किया था । संसद की अगली बैठक सावन २६ गतें गूरुबार दोपहर १ बजे के लिए बुलाई गई हैं ।


