देश को शान्ति, समृद्धि और स्थायीत्व के रास्तें लानें की जरुरत : केपी ओली

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ९ अगस्त ।
नेकपा एमालें के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने कहा कि तीन तहों के चुनाव को सम्पन्न कर देश को शान्ति, समृद्धि और स्थायीत्व के रास्तें पर आगें बढाने की जरुरत हैं ।
नेकपा एमालें भद्रपुर नगर कमिटि द्धारा आज झापा में आयोजीत कार्यक्रम में उन्होने कहा कि संविधान के कृयान्वयन और प्राप्त उपलब्धियों को संस्थागत करने के लिए तय समय में हि चुनाव को सम्पन्न करने की जरुरत हैं ।

उन्होंने कहा की मार्गशीर्ष के पहलें हप्तें में चुनाव को सम्पन्न करने के पक्ष्ाँ में हमारी पार्टी हैं ।


