प्रधानमंत्री देउवा का भारत दौरे सफल हुवा हैं : विमलेन्द्र निधि
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २८ अगस्त ।
नेपाली कांग्रेस के कार्यवाहक सभापति विमलेंद्र निधि ने प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा के पड़ोसी देश भारत दौरे को सफल बताया ।
पार्टी मुख्यालय सानेपा में प्रेस कॉन्प्रेंmस के दौरान नेता निधि ने कहा कि प्रधानमंत्री के भारत दौरे से दो देशों के बीच विश्वास का दायरा बढ़ने के साथ ही संबंधों में ज्यादा सुधार हुआ है ।
प्रधानमंत्री के भारत दौरे को लेकर प्रमुख प्रतिपक्षी एमाले ने पूर्वाग्रही प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि संविधान की सर्वस्वीकार्यता के मसले पर नेपाली कांग्रेस हमेशा से ही साफ है ।