Wed. Oct 16th, 2024

दुगड ग्रुप में पुलिस ने किया छापामारी, फ्रुटी गोदाम हो गया शील

काठमांडू, १२ भाद्र । नेपाल पुलिस ने व्यवसायिक घराना दुगड ग्रुप द्वारा सञ्चालित फ्रुटी गोदाम में छापामारी किया है । अपराध अनुसंधान महाशाखा और जिला प्रशासन कार्यालय के संयुक्त अनुगमन टोली ने सोमबार सतुंगल स्थिति गोदाम में छापामारी करके गोदाम को शील किया है ।
पुलिस ने बताया किया है कि फ्रुटी जुस निर्माण के लिए प्रयोग में आने वाले ‘टाटापुरी म्यांगो पल्प’ ‘डेटस्पायर’ पाया गया है । पुलिस का दावा है कि चार ड्रम (प्रति ड्रम २२३ केसी) ‘टाटापुरी म्यांगो पल्प’ ‘डेटस्पायर’ है । स्मरणीय है, गत साल भी दुगड़ के फ्रुटी गोदाम में छापामारी किया गया था, उस समय लगभग २ लाख प्याकेट फ्रुटी को नष्ट किया गया था ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: