धोनी की हाफ सेन्चुरी पर विराट का ये कैसा रिएक्शन बन गया कोहली का मुंह, ताली भी नहीं बजाई
विराट यहां शास्त्री के बिल्कुल पीछे थे। काफी देर बाद वो खड़े तो हुए लेकिन धोनी के लिए ताली तक नहीं बजाई।
रविवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए पहले मैच में एमएस धोनी ने शानदार 79 रन की पारी खेली। धोनी ने ये इनिंग उस वक्त खेली, जब टीम इंडिया सिर्फ 64 रन पर ही चार अहम विकेट खो चुकी थी। अर्द्धशतक के बाद जब धोनी ने अभिवादन के लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ बैट उठाया तो कप्तान विराट कोहली ने उनकी तरफ देखा तक नहीं।
विराट यहां शास्त्री के बिल्कुल पीछे थे। काफी देर बाद वो खड़े तो हुए लेकिन धोनी के लिए ताली नहीं बजाई
