Fri. Dec 13th, 2024

माईक्रो ने दिया बाईक को ठक्कर, चालक की अवस्था गम्भिर ।

हिमालिनी डेस्क, सुन्सरी
कार्तिक 17, शुक्रवार ।

पूरव पश्चिम लोक मार्ग अन्तर्गत जिल्ला सुन्सरी कोशि गाऊँपालिका हरिपुर सड्क खण्ड में माईक्रो ने को 16 प 7708 नम्बर की आज ठक्कर दोपहर 2:30 बजे के आसपास ठक्कर दिया है ।
ठक्कर की वजह से मोटरसाईकल चालक गम्भिर घायल हो चुका है तो वही मोटरसाईकल के पिछले सिट पर सवार महिला के पैर में चोट है ।
ठक्कर मारने वाली माईक्रो का नम्बर पता नही चलपाया है वहाँपर घायल व्यक्ति सडक पर तडप रहा था, थोडी दुर रही पुलिस चौकी को बार-बार खबर करने पर भी आधा घण्टा देर से पुलिस वहाँ पहुँची, गुस्साएँ भिड नें पुलिस को धक्का मुक्कि दिया । मोटरसाईकल चालक व्यक्ति ईटहरी निवासी है उन्का नाम पता नहि चल पाया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: