बहुत जल्द बजेगी शहनाई कपिल के घर में
५नवम्बर
कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। अगर खबरों को सही मानें तो मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही सात जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे। उनकी जीवनसंगिनी होंगी बरसों पुरानी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ।
सूत्रों की मानें तो शादी से पहले दोनों शिर्डी के साईं बाबा का आशीर्वाद लेंगे और उसके बाद अपनी शादी की तारीख का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं। गिन्नी और कपिल के परिवार भी इस शादी को लेकर राजी हैं, दोनों परिवारों की मुलाकात भी हो चुकी है और वो शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
ये अलग बात है कि गिनी ने शादी से पहले कपिल शर्मा के सामने शराब छोड़ने की शर्त रखी थी। जिसे कपिल शर्मा ने शराब से तौबा करके पूरा कर दिया है। वहीं कपिल ने अपने अधूरे प्रोजेक्ट भी पूरे कर लिए हैं। ऐसे में दोनों की शादी के लिए ये परफेक्ट टाइम है।
कपिल की गर्लफ्रेंड का परिवार ये चाहता है कि दोनों अपने रिश्ते को दुनिया के सामने लाएं। इसे लेकर कपिल और गिन्नी पर दोनों परिवारों का दबाव भी है। कपिल की मां को गिन्नी बहुत पसंद है। ऐसे में शादी की शहनाई बजने में कोई अड़चन नहीं दिख रही है।
खुद कपिल भी शराब पीना छोड़ चुके हैं। ऐसे में सब ठीक रहा तो जल्द ही कपिल के घर में बैंड,बाजा बजेगा और बाराती नाचेंगे।