नेपाल–भारत लोक–कला उत्सव मंगलबार से काठमान्डू में
आरएन यादव
कार्तिक २०, काठमांडू । नेपाल–भारत लोक–कला उत्सव मंगलबार से काठमांडू में होने जा रहा है । मेला प्रदर्शनमार्ग स्थित भृकुटीमण्डप में होगी । कार्यक्रम साउथ एसिया फाउन्डेशन और साउथ एसिया फाउन्डेशन नेपाल के संयुक्त अयोजन में हो रही है । मेला में भारत और नेपाल से दर्जनों लोक कलाकारों की सहभागिता रहेगी । फाउन्डेशन के महासचिव राहुल बारु ने दी जानकारी के अनुसार लोक–कला के प्रवद्र्धधन, ज्ञान सीप के आदान–प्रदान, कला संस्कृति के क्षेत्र में सहकार्य विस्तार आदि उद्देश्य से यह उत्सव की आयोजना की गई है । महासचिव बारु को कहना है कि उत्सव में सांस्कृति प्रदर्शनी, क्रेता–बिक्रेता बीच विमर्श जैसे गतिविधि भी होगी ।