बाबुराम को लगा झटका, नयां शक्ति के ६० कार्यकर्ता माओवादी में प्रवेश
गोरखा, १९ कार्तिक । प्रतिनिधिसभा और प्रदेशसभा चुनाव के लिए अधिक चर्चित निर्वाचन क्षेत्रों में से गोरखा–२ भी है । यहां पूर्वप्रधानमन्त्री तथा नयां शक्ति पार्टी के संयोजक डा. बाबुराम भट्टराई और माओवादी केन्द्र के नेता नारायणकाजी श्रेष्ठ के बीच चुनावी प्रतिस्पर्धा हो रही है । भट्टराई को लोकतान्त्रिक गठबंधनका साथ है और श्रेष्ठ को वाम गठबंधन ने साथ दिया है । दोनों चुनावी प्रचार–प्रसार में लगे हैं । लेकिन शनिबार डा. भट्टराई को एक राजनीतिक झड़का लग गया है । क्योंकि डा. भट्टराई के निर्वाचन क्षेत्र से नयां शक्ति से आबद्ध ६० कार्यकर्ता माओवादी केन्द्र में प्रवेश किए है ।
माओवादी प्रवेश करनेवालों कार्यकर्ता को कहना है कि डा. भट्टराई की राजनीतिक चरित्र अस्थिर है । माओवादी प्रवेश करने वाले प्रवीण लामा ने कहा है– ‘हम लोग वामपन्थी हैं, लेकिन डा. भट्टराई ने कम्युनिष्ट सिद्धान्त को त्याग दिया और कांग्रेस के साथ आत्मसमर्पण किया ।’ माओवादी प्रवेश करनेवालों को माओवादी नेता तथा उम्मीदवार नारायणकाजी ने पार्टी में स्वागत किया है ।