अब हंसिया–हथौड़ा का कोई भी अर्थ नहीं हैः डॉ. भट्टराई
गोरखा, १९ कार्तिक । नयां शक्ति पार्टी के संयोजक डॉ. बाबुराम भट्टराई ने कहा है कि अब चुनाव चिन्ह ‘हंसिया–हथौड़ा’ का कोई भी अर्थ नहीं है । गोरखा में आयोजित एक चुनावी सभा नेपाली कांग्रेस को वोट मांगते हुए हुए उन्होंने यह बात कहा है । उन्होंने कहा है कि हंसिया–हथौडा तो लड़ने और भीड़ने के लिए है, इसीलिए अब रुख और आंख में ही मतदान करना चाहिए । स्मरणीय है– रुख नेपाली कांग्रेस का चुनाव चिन्ह है, आंख नयां शक्ति नेपाल का । और हंसिया–हथौडा माओवादी केन्द्र का ।