गांवपालिका अध्यक्ष सोना की तस्करी में, पुलिस द्वारा मुद्दा दायर
काठमांडू, १९ कार्तिक । भेटेकोशी गांवपालिका (सिन्धुपाल्चोक) के अध्यक्ष राजकुमार पौडेल सोना की तस्करी में लगे है, यह पुलिस का आरोप है । इसी आरोप के साथ पुलिस ने पौडेल के विरुद्ध मुद्दा दायर की है । २२ किलो सोना की तस्करी में पौडल के साथ अन्य ११ लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुद्दा दायर की है । यह समाचार आज प्रकाशित नयां पत्रिका में है ।