Tue. Dec 10th, 2024

प्रचण्ड–ओली साथ–साथ चुनावी अभियान में, १० दिन में घुमेंगे १४ शहर

काठमांडू, २३ कार्तिक । नेकपा एमाले और माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष साथ–साथ चुनावी अभियान में निकल रहे हैं । कार्तिक २९ से लेकर मार्गशीर्ष ९ तक, १० दिन के लिए एमाले अध्यक्ष केपीशर्मा ओली और माओवादी अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड साथ–साथ रहेंगे । इन १० दिनों में दोनों नेता ने १४ शहरों में आयोजित चुनावी सभा को संबोधन करनेवाले हैं । ओली के प्रेस संयोजक चेतन अधिकारी ने दी जानकारी के अनुसार कार्तिक २९ गते गोरखा, कार्तिक ३० गते बागलुङ और स्याङ्जा, मार्गशीर्ष २ गते दमक, ३ गते काँकडभिट्टा और विराटनगर, मार्गशीर्ष ५ गते चितवन, ६ गते बुटबल और दाङ, ७ गते सुर्खेत, ८ गते कैलाली और कञ्चनपुर और ९ गते पोखरा में ओली और प्रचण्ड की उपस्थिति में चुनावी सभा हो रहा है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: