Thu. Dec 5th, 2024

अलोहा द्धारा संचालित निःशुल्क स्वास्थ शिविर में विजय गुप्ता की दादागीरी

मनोज बनैता, सिरहा, २३ कात्र्तिक ।
मातृूभूमि विकास मञ्च तथा अलोहा मेडिकल मिशन हवाई, अमेरिका के संयुक्त आयोजना में सिरहा के लाहान स्थित रा.उ. स्मारक अस्पताल मे संचालित बृहत निःशुल्क शल्यक्रिया स्वास्थ शिविर मे व्यापक धाँधली होने की  खबर प्राप्त हुई है । अति विपन्न सिमान्तकृत और गरिब परिवार को लक्षित करके शुरु किया गये उक्त शिविर मे ना तो कोई सिमान्तकृत समुदाय ना ही गरीब परिवार का शल्यक्रिया हो रहा है । ये कहना अनुचित नही होगा कि ये शिविर  बस गरीब के नाम पर अमीरों को मुफत मे ईलाज करने का एक मुहिम है । लाहान ४ निवासी ताराकान्त ततमा अपनी बहन पुनम कुमारी दास का गर्भाशय संबन्धित अपरेशन के लिए दर्ता कराने आदित्य मेडिकल ले गया लेकिन उनका दर्ता ताे दूर की बात उन्हे वेवजह डाँट फटकारकर घर भेज दिया गया । मरीज पुनम के भाई ताराकान्त ततमा के अनुसार इस कार्यक्रम के कोर्डिनेटर विजय गुप्ता ने घृणित लव्ज में कहा कि न जाने लोग कहाँ कहाँ से आ जाते है उनहोने ये भी कहा कि ये सेवा सबके सबके लिए नही‌ है । जब ताराकान्त ने फिर से गिडगिडाना शुरु किया तब उन्हे घर का रास्ता दिखाया गया और कहा गया कि कोटा फुल होगया । दुसरे नाम दर्ता के स्थान रखा गया है लाहान के रा. उ. स्मारक अस्पताल मे वहाँ भी यही हाल देखा गया है । एक गरीब मरीज राम नारायण महतो के दाँए गाल मे एक गाँठ का अप्रेशन किया गया लेकिन उनका अप्रेशन ईतना सहज ढंग से नही‌ हुअा उन्हे भी नजाने कितनी जिल्लत झेल्नी पडी । उनका आरोप भी विजय गुप्ता के उपर है । मरीज महतो के अनुसार उनहोने इस महीने के १२ गते ही रा. उ. स्मारक अस्पताल से पुर्जा कटवाया था । उनका पुर्जा अस्पताल के ईन्चार्ज डा. सुनिल कुशवाहा ने काटा था लेकिन जब वो शिविर मे पुर्जा लेकर गया तब उन्हे भी विजय गुप्ता का सामना करना पडा । गुप्ता ने उनका पुर्जा लेना अस्वीकार करदिया तब महतो की नजर पडी एक विदेशी डाक्टर पर और उनका काम आसानी से होगया । वैसे ही राम नारायण महतो की बीबी मुगिया देवी ने भी गर्भाशय सम्बन्धी अप्रेशनके लिए १२ गते ही पुर्जा कटवाया है पर उनका नम्बर अबतक नहीं आया है । राम नारायणका कहना है कि वो उस समयके ईन्तजार में है जब विजय गुप्ता वहाँ पर ना हो तब ही उनके बीबी का ईलाज हो सकता है । एक चश्मदीद नाम न खोल्ने के शर्त मे ये कहा कि विजय गुप्ता कुछ रइसाे‌ के घर घर जाकर दर्ता का पुर्जा थमा रहा है । उनके अनुसार विजय गुप्ता द्धारा संचालित एभरेष्ट डिजिटल नामक मोवाईल दुकान मे सबेरे से लोग पुर्जा के लिए दौडधुप करते रहते है । ततमा और महतो जैसे दर्जनौं गरिब और दलित मरिज ई स शिविर का लाभ लेने के लिए शिविर का चक्कर काट रहे है लेकिन किसी की कोई दाल नहीं गल रही है । सप्तरी निवासी विजय यादव अपने फेसबुकमे लिखते है कि ये शिविर करोडपति के लिए है । उनका ये भी आरोप है कि प्राइभेट क्लिनिक आदित्य मेडिकल मे पुर्जा कटाए हुवे का उपचार बिना कोई रोक टोक हो रहा है । विजय गुप्ता लाहान मे कुछ ही वर्ष के दरमियान मे व्यापार से काफी मशहुर हुवे है । बिहार के निर्मली पिपराही मे जन्मे गुप्ता नेपाली राजनैतीक कमजोरी के कारण अब नेपाली नागरीक है । एक बडा सवाल ये है कि निःशुल्क सेवा के नाम पर आदित्य मेडिकल का ये कोई मास्टर प्लान तो नही ? कुछ वर्ष पहले कल बाईपास का टैग लगे विजय गुप्ता का समाजिक सेवा के नामपर कोई बिजनेस गेम स्ट्रोक तो नही ?

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: