उद्योगपति विनोद कुमार चौधरी को कांग्रेस ने दिया जिम्मेदारी
काठमांडू, २४ कार्तिक । नेपाली कांग्रेस के तरफ से समानुपातिक उम्मीदवार के सूची में रहे उद्योगपति विनोद कुमार चौधरी को पार्टी ने एक उप–समिति में जिम्मेदारी दिया है । कांग्रेस ने चौधरी को ‘आर्थिक समृद्धि और विकास समन्वयन उपससमिथि’ के संयोजक बनाया है । वह नेपाली कांग्रेस केन्द्रीय निर्वाचन परिचालन समिति के सदस्य भी हैं ।
पार्टी मुख्य सचिव कृष्ण प्रसाद पौडेल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार परिचालन समिति के संयोजक बालकृष्ण खाँड ने प्रतिनिधि और प्रदेशसभा निर्वाचन के सन्दर्भ में गठित ‘आर्थिक समृद्धि और विकास समन्वयन उपसमिति के संयोजक में चौधरी को मनोनयन किया है । चौधरी को नेपाल में एक मात्र डलर अर्बपति के रुप में जाने जात हैं । वि.सं. २०६४ साल में वह नेकपा एमलो के तरफ से समानुपातिक सभासद थे । एक महिने पहले चौधरी कांग्रेस में प्रवेश किए हैं ।