नारायणकाजी श्रेष्ठ के बैठक स्थल नजदीक बम विष्फोट
गोरखा–२ बाट प्रतिनिधि सभा तर्फ के उम्मीद्वार नारायणकाजी श्रेष्ठ सहभागी बैठक स्थल नजदीक बम विष्फोट हुअा है ।
बम विष्फोट के कारण बाम गठबन्धन के प्रचार में प्रयोग हुए बा २ च ९४६३ नम्बर की गाडी के अागे भाग में क्षति हाेने की जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय गोरखा के डिएसपी भेषराज रिजाल ने दी है ।
प्रहरी के अनुसार करिब १५ दिन पहले बाम गठबन्धन के प्रचार के लिए गोरखा आए काठमाडौं–१५ नयाँबजार के टाँसी शेर्पा की गाडी काे लक्षित कर बम विष्फोट कराया गया है ।