संयुक्त अरब इमिरेट्स भ्रमण पश्चात् राष्ट्रपति भण्डारी स्वदेश वापस
काठमाडौँ –१६ नवम्बर
राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी संयुक्त अरब इमिरेट्स की चार दिन की औपचारिक भ्रमण समाप्त कर आज स्वदेश वापस अा चुकी हैं ।
राष्ट्रपति भण्डारी के स्वागत में त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रिय विमानस्थल के अतिविशिष्ट कक्ष में उपराष्ट्रपति नन्दबहादुर पुन, उपप्रधानमन्त्री विजयकुमार गच्छदार तथा विशिष्ट अधिकारी पहुँचे थे । नेपाली सेना की एक टुकडी ने राष्ट्रपति के सम्मान में २१ तोप की सलामी दी थी ।
भ्रमण के क्रम में हुए आपसी द्विपक्षीय भेट में नेपाल मे जल्द ही संघीय संसद् अाैर प्रादेशिकसभा के निर्वाचन, भूकम्प बाद के पुनःसंरचना, विकास की प्राथमिकता, नेपाल में महिला सहभागिता, व्यापार लगानी, पर्यटन, कृषि जलस्रोत तथा विकास की आधारशिला निर्माण के विषय मे बातचीत हाेने की जानकारी आपूर्तिमन्त्री जयन्त चन्द ने दी । ।
इसी अवसर में राष्ट्रपति भण्डारी ने युएई के युवराज, उपराष्ट्रपति अाैर प्रधानमन्त्री काे अनुकूल समय में नेपाल भ्रमण का निमन्त्रण भी दिया । ‘