२५६ समानुपातिक उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द
काठमांडू, २० नवम्बर । निर्वाचन आयोग ने प्रतिनिधिसभा सदस्य तथा प्रदेशसभा सदस्य के लिए उम्मीदवारी देनेवाले २५६ उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द किया है । राजनीतिक दलों के द्वारा पेश बन्दसूची को अन्तिम स्वरुप देते हुए आयोग ने विभिन्न कारण से अयोग्य उम्मीदवारों की नाम रद्द किया है । अन्तिम नामावली में समानुपातिक उम्मीदवारों की संख्या ८३८ है ।
आयोग द्वारा सार्वजनिक अन्तिम बन्दसूची में प्रतिनिधिसभा सदस्य तरफ कूल २ हजार २७३ उम्मीदवार हैं । कूल सात प्रदेश के लिए ३ हजार ५६५ उम्मीदवार समानुपातिक सूची में समावेश हैं । जहां प्रदेश नं. से ५७७, प्रदेश नं. २ से ८०४, प्रदेश नं. ३ से ७७४, प्रदेश नंं. ४ से ३१९, प्रदेश नं. ५ से ६०४, प्रदेश नं. ६ से २०६ और प्रदेश नं. ७ से २८१ उम्मेदवार हैं ।