सरकार द्वारा तीन प्रमुख जिला अधिकारी को तबादला
काठमांडू, २१ नवम्बर । प्रतिनिधिसभा एवं प्रदेशसभा निर्वाचन के पूर्वसंध्या में सरकार ने तीन प्रमुख जिला अधिकारी (सीडीओ) का तबादला किया है । इसतरह तबादला में पड़नेवाले सीडीओ हैं– सोलुखुम्बु के भुपेन्द्र थापा, नुवाकोट के जगदीशराज बराल और रसुवा के हिरादेवी पौडेल । गृहमन्त्रालय स्रोत के अनुसार थापा को मध्य क्षेत्रीय प्रशासन कार्यालय हेटौडा, बराल को गृह मन्त्रालय और पौडेल को त्रिभुवन विमानस्थल के अध्यागमन विभाग में तबादला किया है । उल्लेखित तीनों जिला में पाँचत दिन बाद अर्थात् मार्गशीर्ष १० गते चुनाव होने जा रहा है ।
चुनावी सुरक्षा संबंधी विषयों को लेकर प्रधानमन्त्री तथा गृहमन्त्री शेरबहादुर देउवा ने सोमबार सुरक्षा समिति का बैठक बुलाया था । बैठक में सहभागी कुछ अधिकारियों ने कहा था कि कुछ जिला में प्रमुख जिला अधिकारी के कारण ही चुनाव कठिन बन रहा है । उसके बाद प्रधानमन्त्री तथा गृहमन्त्री देउवा ने तबादला का निर्णय लिया है । समाचार स्रोत के अनुसार नयां सीडिओं के रुप में सोलुखुम्बु में सुनिल खनाल, नुवाकोट में वीरेन्द्र यादव और रसुवा में चोमेन्द्र न्यौपाने जा रहे हैं ।