मेरे विरुद्ध में राजपा के एक अध्यक्ष का खडा हाेना दुर्भाग्यपूर्ण, संजय का समर्थन मुझे : निधि
काठमाडौं -२९ नवम्बर

धनुषा ३ के कांग्रेस उम्मीदवार विमलेन्द्र निधि ने कहा है कि निर्वाचन जीते हुए सञ्जय साह का समर्थन उन्हें प्राप्त है। आज के अन्नपूर्ण पोस्ट मे यह खबर है ।
काठमाडौं में मंगलबार पत्रकाराें के साथ बातचीत करते हुए निधि ने कहा कि, ‘दाे बार जनकपुर से चुनाव जिते सञ्जय का प्रभाव जनस्तर में अच्छा है ।’ जनकपुर बमकाण्ड, सञ्चारउद्यमी अरुण सिंघानिय की हत्या जैसे आपराधिक घटना में संलग्न साह हाल जेल में है। पहले अाैर दूसरे सविधान सभा निर्वाचन में फोरम अाैर सदभावना से जनकपुर का चुनाव उन्हाेंने जीता था ।
उक्त क्षेत्र से सहजता से जीतने की दाबी निधि कर रहे हैं क्याेंकि उनका दावा है कि संजय साह का वरदहस्त उन्हें प्राप्त है । उन्हाेंने कहा कि मेरे ही कारण अान्दाेलन के सभी मुद्दे सरकारी तह में स्थापित हुए हैं इसलिए मेरे विरुद्ध में राजपा के एक अध्यक्ष का खडा हाेना दुर्भाग्यपूर्ण है ।