उम्मीदवार की गाडी में आगजनी
कैलाली, ३० नवम्बर । कैलाली निर्वाचन क्षेत्र नं. २ (क) के प्रदेशसभा उम्मीदवार रतन थापा की गाडी में अज्ञात समूह ने आग लगा दी है । थापा बाम गठबंधन की ओर से साझा उम्मीदवार हैं । चुहा नगरपालिका स्थित थापा के घर में पार्किङ में रखा गया बा१६च ६८९९ नम्बर की गाडी (जीप) में आग लगाया है । कैलाली पुलिस उपरीक्षक (एसपी) विनोद घिमिरे का कहना है कि आग के कारण गाडी का अग्रभाग पूर्ण रुप में नष्ट हो गया है । पुलिस का यह भी कहना है कि आग लगानेवाला समूह अभी तक पहचान में नहीं आया है ।
