Tue. Dec 3rd, 2024

बम विस्फोट में कांग्रेस उम्मीदवार गगन थापा सहित ११ घायल

काठमांडू, ४ दिसम्बर । नेपाली कांग्रेस के युवा नेता तथा काठमाडौं निर्वाचन क्षेत्र नं. ४ के लिए प्रतिनिधिसभा सदस्य उम्मीदवार गगन थापा बम विस्फोट में घायल हुए हैं । काठमांडू, बुढानिलकण्ठ नगरपालिका–२ स्थिति चपली में चुनावी अभियान के क्रम में उम्मीदवार थापा बम विस्फोट में पड़े हैं । थापा के साथ अन्य 11 कांग्रेस कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं । प्रारम्भीक सूचना के अनुसार कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता गम्भीर हैं । थापा के कान औ पीठ में चोट लगा है । घायल सभी को महाराजगंज स्थिति शिक्षण अस्पताल ले गया है । पुलिस ने कहा है कि घटना का विस्तृत विवरण अना बांकी है । घटनास्थल को नियन्त्रण में लेकर पुलिस ने अनुसंधान शुरु किया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: