मतदान बाद प्रचण्ड ने कहा देश में वामपन्थी की सरकार बनेगी
७ दिसम्बर
माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष एवं चितवन ३ के उम्मीदवार पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने चितवन के भरतपुर महानगरपालिका वडा नम्बर १४, शान्तिपुरस्थित राष्ट्रिय आधारभूत विद्यालय केन्द्र में अपना मतदान दिया ।
आज सुबह सात बजे प्रचण्ड ने मतदान किया । मतदान के बाद सञ्चारकर्मी के साथ बात करते हुए मतदाताअाें से ऐतिहासिक चुनाव में सहभागी हाेने का आग्रह किया । उन्हाेंने कहा कि देश में समृद्धि की यात्रा शुरु हुइ है।
अब राजनीतिक स्थायीत्व हाेगा अाैर देश आर्थिक समृद्धि की राह में अागे बढेगा अाैर देश में वामपन्थी की सरकार बनेगी ।