पूर्वप्रधानमन्त्री झलनाथ खनाल ५वीं बार निर्वाचित
काठमांडू, १० दिसम्बर । इलाम–१ से प्रतिनिधिसभा सदस्य के लिए झलनाथ खनाल विजयी हुए हैं । उन्होंने ३६८०७ मत प्राप्त किए हैं । उनके निकटतम प्रतिस्पर्धी नेपाली कांग्रेस के नेता भूपेन्द्र कट्टेल ने १९६२७ मत प्राप्त किए हैं । सांसद के रुप में पूर्वप्रधानमन्त्री खनाल का यह जीत ५वीं जीत हैं । वह इससे पहले ही ४ बार सांसद निर्वाचित हो चुके हैं ।