देउवा-पत्नी आरजु राणा पराजित
काठमांडू, १० दिसम्बर । कैलाली–५ से प्रतिनिसभा सदस्य के लिए एमाले नेता नारदमुनि राना विजयी हुए हैं । राना ने २७२०२ मत प्राप्त किए हैं । उनके निकटतम प्रतिस्पर्धी आरजु राणा ने २२३२२ मत प्राप्त किए हैं । पराजित राणा प्रधानमन्त्री तथा कांग्रेस सभापति शेरबहादुर देउवा की पत्नी हैं । राजपा के लक्ष्मण थारु ने यहां ६४६४ मत प्राप्त कर तीसरे स्थान सुरक्षित किया है । थारु टीकापुर हत्याकाण्ड के अभियुक्त भी हैं ।