५ नम्बर प्रदेश की राजधानी बुटवल होना चाहिए, नहीं तो आन्दोलन होगाः विष्णु पौडेल
काठमांडू, २१ दिसम्बर । नेकपा एमाले के उप–महासचिव विष्णु पौडेल ने कहा है कि प्रदेश नम्बर ५ की राजधानी बुटवल में होना चाहिए, नहीं तो आन्दोलन हो सकता है । बिहीबार बुटबल में शुरु राष्ट्रीय औद्योगिक प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह में बोलते हुए नेता पौडेल ने कहा– ‘बुटवल को छोड़ कर अन्यन्त्र प्रदेश राजधानी नहीं हो सकता, अगर किसी ने यह प्रयास किया तो हम सड़क आन्दोलन में उतर आएंगे । अखण्ड लुम्बिनी की तरह ही आन्दोलन हो जाएगा ।’ औद्योगिक प्रदर्शन का उद्घाटन उप–राष्ट्रपति पुन ने किया है ।