राप्रपा केन्द्रिय कार्य समिति की बैठक आज से शुरु
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३ जनवरी ।
राप्रपा केन्द्रिय कार्य समिति की बैठक आज से शुरु हुई हैं । बैठक में पार्टी को चुनाव से मिली पराजय के बिषय में समीक्षा के साथ हि भावी कार्यनिती के बिषयों पर बातचीत कि जाएगी ।
पार्टी के अध्यक्ष कमल थापा की अध्यक्षता में शुरु हुई बैठक में शामिल सभी नेताओं से आनेवालें दिनों में पार्टी को किस तरहा से आगें लेजाया जाए इस बिषय में सुझाव देने का आग्रह किया गया हैं ये जानकारी प्रवक्ता भुवन पाठक ने दी ।