मधेस मे ठंड का कहर, बरियारपटी सिरहा मे जमा बर्फ
मनाेज बनैता, सिरहा, १० जनवरी । बदलते माैसम ने मधेश लगायत देशभर का जनजीवन असहज कर दी है । मङ्गलबार और बुधबार आसमान साफ होने से लोगो ने बहुत राहत महसुस की थी पर ठंड ने अाज से फिर अपना रूख माेड दिया है । घना काेहरे अाैर बर्फिली हवा के कारण मधेस का जीवन आज फिर से बदहाल सा है । बरियारपटी सिरहा निवासी संजय राज ने दिए जानकारी के अनुसार बरियारपटी के बजार लगायत विभिन्न जगहाें पर पानी जमकर बर्फ मे तबदील हो चुकी है । बरियारपटी के लाेगाेंका ये कहना है कि ठंड के चपेट मे कई दिनाें से रहे इस ईलाके मे अबतक ना काेई राहत ना अाश्वासन बाँटे गए है ।
